


आयुर्वेद के उपयोग में किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं : डॉ. राजकुमार सिंह

बीमारी दूर करने के साथ-साथ बेरोजगारी को भी समाप्त करना उद्देश्य : रणजीत सिंह
गोविंदपुर में एस्लेपियस वैलनेस का मेगा हेल्थ सेमिनार, 500 से अधिक लोगों की रही सहभागिता
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : एस्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (A.W.P.L) की ओर से गोविंदपुर स्थित संबोधि रेस्टोरेंट में रविवार को मेगा हेल्थ सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कंपनी के डायमंड संतोष यादव की ओर से डॉ. राजकुमार सिंह को बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन के दौरान डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के उपयोग में किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह पद्धति प्राचीन एवं सुरक्षित है। वहीं रांची से आए कंपनी के ब्लू डायमंड रणजीत सिंह ने कहा कि सेमिनार के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां हेल्थ के साथ-साथ वेल्थ भी जुड़ा हुआ है। हमारी संस्था का उद्देश्य लोगों की बीमारी दूर करने के साथ-साथ बेरोजगारी को भी समाप्त करना है। इसी कारण आज बड़ी संख्या में लोग संस्था से जुड़ रहे हैं और अपने घर व समाज के लोगों को स्वस्थ करते हुए आय भी अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से गंभीर से गंभीर बीमारियां भी दूर होती हैं, इसी मुहिम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था पूरी तरह रजिस्टर्ड है, लीगल साइड मजबूत है और सभी उत्पादों पर आयुष मंत्रालय का लोगो लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में संस्था के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की अपील की। इस अवसर पर धनबाद के डायमंड संतोष यादव एवं उनकी टीम की ओर से ब्लू डायमंड रणजीत सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डायमंड संतोष यादव ने कहा कि आयुर्वेद 500 वर्ष पुरानी पद्धति है और भारत आयुर्वेद की जननी है, इसके बावजूद हम आज भी कई मामलों में पीछे हैं जबकि विदेश के लोग हमसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी का गठन 9 नवंबर 2014 को कंपनी के एमडी डॉ. संजीव कुमार द्वारा किया गया था। आज कंपनी के प्रोडक्ट को न केवल देश बल्कि विदेशों में भी स्वीकृति मिली है और यूरोपीय लैब से भी सर्टिफाइड किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट में वैल्यू है और 4 से 6 महीने तक जूस सप्लीमेंट लेने से गंभीर से गंभीर बीमारियां ठीक हो रही हैं। प्रोडक्ट में किसी प्रकार का कलर या केमिकल नहीं है, इसी कारण लोग इसे भरोसे के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस अवसर पर ब्रांच से लेकर सिल्वर, टोपाज, सफायर सहित विभिन्न रैंकों के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नंदकुमार डांडे, अभिनंदन कुमार, प्रेम सोनकर, राकेश सिंह, मनोज बरनवाल, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. सी. एन. प्रसाद, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. दिलीप यादव, अविनाश गुप्ता, काजू मैम, माला मैम, रंजीत महतो, टिंकू मैम, मोहम्मद ताज अंसारी, तुलसी पोद्दार, नरेश, डॉ. परमेश, डॉ. इरफान अंसारी, अनिल कुमार सहित अन्य लोग सक्रिय रूप से उपस्थित थे।
