आधुनिक कौशल प्रशिक्षण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सराहनीय : बाबूलाल 

Advertisements

आधुनिक कौशल प्रशिक्षण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सराहनीय : बाबूलाल 

संत जोसफ स्कूल के दसवें वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन 

डीजे न्यूज, जमुआ(गिरिडीह) : जमुआ प्रखंड अंतर्गत टीकामघा स्थित संत जोसफ स्कूल में रविवार को विद्यालय का दसवां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमका से आए फादर लुईस मरांडी तथा जमुआ विधायक मंजू कुमारी मौजूद थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के सतत प्रयास से संत जोसफ स्कूल में आधुनिक कौशल प्रशिक्षण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, जो सराहनीय है। वहीं फादर लुईस मरांडी ने कहा कि विद्यालय के विस्तार में अभिभावकों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जमुआ क्षेत्र भले ही ग्रामीण इलाका हो, लेकिन यहां के अभिभावक शिक्षा को गंभीरता से लेते हैं। विद्यालय स्थापना काल से ही बच्चे अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विधायक मंजू कुमारी ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि संत जोसफ स्कूल पिछले दस वर्षों से शिक्षा का दीप प्रज्वलित कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों ने प्रेयर डांस, वेलकम डांस, राजस्थानी, नागपुरी, ग्रुप डांस, हिप-हॉप सहित विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा को दर्शाते हुए सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसे सामाजिक मुद्दों पर आकर्षक झांकी व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

मौके पर भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी, विद्यालय सचिव, फादर अगस्टिन, फादर स्टीफन (प्राचार्य), सिस्टर संगीता, शिक्षक कन्हैया कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top