



रेलवे की खबरें: कोहरे के कारण ट्रेनों को आंशिक रूप से किया जाएगा रद

डीजे न्यूज, धनबाद : आगामी कोहरे के मौसम के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन को आंशिक रूप से निरस्त किया जायेगा। विवरण में देखिए
गाड़ी सं.,गाड़ी का नाम,निरस्तीकरण की अवधि।
03309धनबाद-दिल्ली स्पेशल, 23 दिसंबर से 13 जनवरी 26 तक।
03310दिल्ली- धनबाद स्पेशल,24 दिसम्बर से 14 जनवरी 26 तक।
03311धनबाद- चंडीगढ़ स्पेशल, 23 दिसंबर से 13 जनवरी 26 तक।
03312चंडीगढ़- धनबाद स्पेशल, 25 दिसम्बर से 15 फरवरी 26 तक।
———————–
ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
धनबाद: उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में डबलिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। विवरण में देखिए गाड़ी सं.,गाड़ी का नाम,परिवर्तित मार्ग,अस्थायी ठहराव तथातिथि।
12259सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस,रेवाड़ी- जयपुर-मेड़ता रोड,अलवर, जयपुर, डेगाना,21 जनवरी 26, 22 जनवरी 26।
12260बीकानेर -सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस,बीकानेर- मेड़ता रोड,डेगाना, जयपुर, अलवर,22 जनवरी 26, 23 जनवरी 26।
12372बीकानेर –हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस,बीकानेर- मेड़ता रोड,नोखा, नागौर, मेड़ता रोड,08 जनवरी 26, 15 जनवरी, 22 जनवरी 26।
———————————-
धनबाद मंडल में चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान
धनबाद: धनबाद मंडल में शनिवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह टिकट चेकिंग अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत दिन-रात चलाया गया। इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप 688 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे । इस दौरान उनसे 03,82,834 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई । चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई ।
