



मातृ सदन में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : झरिया स्थित मातृ सदन अस्पताल में शनिवार देर रात एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर झरिया पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले को संभाला।
परिजनों का आरोप
मृतका सोनाली सेन के पति राजकुमार ने अस्पताल प्रबंधन पर लारापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को सीरियस बताया था, लेकिन जब वे उसे ले जाने लगे तो देखा कि वह पहले से ही मृत थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें मरीज से मिलने नहीं दिया और न ही सही से इलाज किया।
पुलिस जांच में जुटी
झरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

