बिरनी में आधी रात गांव में चार बाघ देखे जाने का दावा

Advertisements

बिरनी में आधी रात गांव में चार बाघ देखे जाने का दावा

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड मुख्यालय चारदिवर के ठीक पीछे स्थित सिमराढाब–बनपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे चार जंगली बाघ देखे जाने से इलाके में दहशत का माहौल है। जंगल से सटे गांव में बाघ पहुंचने की खबर से आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं।

ग्रामीणों के अनुसार सिमराढाब गांव निवासी सुधीर बैठा के घर की चारदीवारी और कटहल के पेड़ पर चार जंगली बाघ बैठे हुए दिखाई दिए। बाघों की आवाज सुनकर घर के लोग छत पर चढ़े, जहां से उन्होंने बाघों को देखा। जंगली बाघ को देखते ही गृहस्वामियों के होश उड़ गए। हल्ला होने के बाद अंधेरी रात में चारों बाघ किस दिशा में गए, यह किसी ग्रामीण को स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों का अनुमान है कि सिमराढाब और बनपुरा गांव आपस में सटे हुए हैं और पास ही बनपुरा जंगल स्थित है। संभव है कि बाघ उसी जंगल में प्रवेश कर गए हों। कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बाघ प्रखंड कार्यालय की ओर से होते हुए सिमराढाब शिव मंदिर मठ के रास्ते डबरसैनी पहाड़ की ओर चले गए हों। ग्रामीणों का कहना है कि अब जंगली बाघ गांव में प्रवेश करने लगे हैं। लोगों के अनुसार यह लकड़बग्घा नहीं बल्कि देखने में जंगली बाघ जैसा प्रतीत हो रहा था। ग्रामीणों को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं रात या दिन के समय जंगली बाघ किसी पर हमला न कर दें। इस संबंध में प्रशासन एवं वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इलाके में जांच कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top