मर्सी हॉस्पिटल में सीवीए पैरालिसिस व किडनी स्टोन के मरीजों का सफल आपरेशन

Advertisements

मर्सी हॉस्पिटल में सीवीए पैरालिसिस व किडनी स्टोन के मरीजों का सफल आपरेशन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में सीवीए (ब्रेन स्ट्रोक) से ग्रसित एक पैरालिसिस मरीज का उपचार अनुभवी चिकित्सक डॉ एनके सिंह की देखरेख में किया गया, जिससे मरीज की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह जानकारी मर्सी हॉस्पिटल गिरिडीह के सीईओ डॉ पीएच मिश्रा ने देवभूमि झारखंड न्यूज को दी है। 

इसके अलावा किडनी स्टोन से पीड़ित एक अन्य मरीज को रात के समय ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक राहत दिलाई गई। समय पर की गई सर्जरी और चिकित्सकीय टीम की तत्परता से मरीज को काफी आराम मिला और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

मर्सी हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के कारण गंभीर रोगों का भी त्वरित और प्रभावी उपचार संभव हो पा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top