



जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिया समयबद्ध समाधान का निर्देश

डीजे न्यूज, देवघर :
जिलावासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं प्रभावी निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिलास्तर के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे, ताकि लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जा सके।
जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने भू-अर्जन एवं मुआवजा भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, बिजली बिल माफी, झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन तथा आवास से जुड़े मामलों को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याएं सुनीं एवं आश्वस्त किया कि सभी प्राप्त आवेदनों की जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान मईंया सम्मान योजना, पेंशन एवं राजस्व से संबंधित कई मामलों का संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही निष्पादन किया गया।
जनता दरबार के दौरान नगर निगम क्षेत्र में पेयजलापूर्ति से संबंधित आवेदन पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री लकड़ा ने नगर आयुक्त को समस्या का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। वहीं देवीपुर अंचल से संबंधित जमीन पर्चा के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अंचलाधिकारी देवीपुर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही अपर समाहर्ता के माध्यम से जिले के सभी अंचलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि राजस्व एवं भूमि से जुड़े मामलों का समयबद्ध निष्पादन किया जाए, ताकि आम जनता को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जनता दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित कई अन्य आवेदन भी प्राप्त हुए, जिन पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को भौतिक जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर की गई कार्रवाई की प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने को कहा गया, जिससे शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके।
गौरतलब है कि आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक सप्ताह मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 11:30 बजे तक समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, संबंधित विभागों के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी की टीम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
