



सुदूरवर्ती क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे खेल में आगे बढ़ रहे हैं : बाबूलाल मरांडी

खेल के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए तैयार होना है : ढुलू महतो
खेल का वातावरण और प्रोत्साहन नहीं मिलने से गांव के प्रतिभाशाली बच्चे नहीं बढ़ पाते आगे : सुरेश साव
पीरटांड़ को हराकर हरलाडीह फुटबॉल टूर्नामेंट की ट्राफी ले गई बेंगाबाद की टीम
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पीरटांड प्रखण्ड अन्तर्गत जरकाही मैदान में शनिवार को युवा शक्ति क्लब, पीपराडीह, हरलाडीह ने दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच पीरटांड़ बनाम बेंगाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बेंगाबाद ने फाइनल जीत कर ट्राफी को अपने नाम किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि धनबाद के सांसद ढुलू महतो और अतिथि के रूप में भाजपा गिरिडीह विधानसभा के भाजपा नेता सुरेश साव शामिल हुए। इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आप सभी के जोश को देखकर बहुत खुशी होती है कि ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्र से प्रतिभाशाली बच्चे गांव से निकलकर खेल में आगे बढ़ रहे हैं।

वहीं सांसद ढुलू महतो ने कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए खेलों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए तैयार होना है। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को दिखाने का एक बेहतर मंच मिलता है, उन्होंने कहा आने वाले दिन में हमारी जहां भी जरूरत हो मदद करने के लिए तैयार हैं। भाजपा नेता सुरेश साव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का खेल काफी लोकप्रिय है। गांव के युवक बहुत ही प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन खेल का वातावरण और प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं। फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मुख्य खेल है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना का विकास होता है। गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। खेल हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सुरेश साव ने कहा कि दुर्भाग्य है कि गिरिडीह के विधायक के मंत्री रहते हुए आज तक सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एक स्टेडियम नहीं बना सका। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बिनोद टुडू, संतोष मुर्मू, सुनील बेसरा, सोनाराम टुडू, बुधन हेम्ब्रम, क्रांति मुर्मू, जगदीश सोरेन, मायनों हेम्ब्रम, सिकंदर हेम्ब्रम, महेंद्र महतो अंबुज मोदक, अजय सिंह, रिंकी देवी, भवानी सिंह, श्याम प्रसाद सहित हज़ारों की संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।
