रंग मिलते ही बच्चों ने उकेर दी समाज की तस्वीर

0

डीजेन्यूज गिरिडीह : बुधवार को मोंगिया स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से सात के लगभग दो सौ बच्चों ने भाग लिया। हाथ में रंगों के आते ही बच्चों की कल्पनाओं ने उड़ान भरना शुरू कर दिया। फिर क्या था कुछ ही देर में बच्चों ने रंगों के माध्यम से समाज की तस्वीर उकेर दी।
बताया जाता है कि मोंगिया स्कूल में बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान आर्ट एंड क्राफट के सभी मापदंड व गुर सिखाए गए। वहीं स्कूल के डायरेक्टर सुनिल शर्मा ने बताया कि आर्ट एंड क्राफट बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षिक उपयोगिता वाली पद्धति है। इससे बच्चों के दिमाग में रंगों की संख्या एवं अनेक प्रकार के वस्तुओं के आकार एवं स्वयं उत्पादित विचारों को विकसित करने की क्षमता प्रदान करती है। प्रतियोगिता को तीन समूहों में विभाजित किया गया था। ग्रुप वन में कक्षा एक से कक्षा दो तक बच्चे, ग्रुप टू में कक्षा तीन से कक्षा चार तक के बच्चे तथा ग्रुप थ्री में कक्षा पांच से कक्षा सात के बच्चों को शामिल किया गया था। मौके पर पुनित कौर, अनूप रामगोले, जरीन अख्तर समेत मोंगिया स्कूल के अन्य शिक्षक मौजूद थे।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *