



वन विभाग की टीम ने अवैध माइका खदान पर की छापेमारी

पांच टन अवैध माइका एवं माइका उत्खनन में प्रयुक्त औजार जब्त
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी वन विभाग की टीम ने शनिवार को लोकाय पंचायत के दानीखूंट्टा सुरक्षित वन क्षेत्र में छापेमारी कर माइका के अवैध खदान के विरुद्ध कार्रवाई की। यह कार्रवाई रेंजर अनिल कुमार के आदेश पर प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा की गई।
छापेमारी के दौरान दानीखूंट्टा जंगल में संचालित माइका के अवैध खदान से हजारों रुपये की लागत का लगभग पांच टन अवैध माइका एवं माइका उत्खनन में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए। जब्त माइका और उत्खनन में प्रयुक्त औजारों को वन कर्मियों द्वारा कब्जे में लेकर तिसरी बिट ऑफिस लाया गया। सूत्रों के अनुसार लोकाय पंचायत के दानीखूंट्टा, मानपुर, दमेलवा सहित कई गांवों के बड़े वन भूखंडों पर माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े अवैध रूप से खदान संचालित कर माइका का उत्खनन कराया जा रहा था। हालांकि खोरीमहुआ एसडीएम के नेतृत्व में हाल के दिनों में प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से माइका के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने से क्षेत्र में माइका उत्खनन एवं इसकी तस्करी पर काफी हद तक नकेल कसी है। बावजूद इसके सुदूरवर्ती इलाका दानीखूंट्टा में चोरी-छिपे माइका का अवैध उत्खनन किए जाने की वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। इधर, वन विभाग द्वारा माइका के अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से इसके कारोबारियों में भारी हड़कंप मचा हुआ है। रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर तिसरी और गावां क्षेत्र में अवैध उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा। छापेमारी दल में गौतम कुमार दास, रंजीत प्रभाकर, रबीश कुमार एवं शशि कुमार सहित अन्य वन कर्मी शामिल थे।
