



राजस्थानी धर्मशाला में धूमधाम से मना माता शाकंभरी का अवतरित उत्सव

छप्पन भोग के साथ हुई पूजा अर्चना, भजनों पर थिरके महिला, पुरुष व बच्चे
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):राजस्थानी धर्मशाला कतरास में शनिवार को पौष पूर्णिमा पर श्री शाकंभरी माता समिति के तत्वावधान में शाकंभरी माता का अवतरित उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में धनबाद के मशहूर भजन गायक परितोष एवं मिनी ने मैय्या के एक से बढ़कर एक संगीतमय भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्वान पंडित अजय शर्मा ने 56 भोग के साथ माता की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया। भजन संध्या में माता के भजनों पर महिलाएं खूब थिरकी। मौके पर सुनीता चौधरी, राखी गोयल, अंजू चौधरी, बबीता चौधरी, खुशबू चौधरी, जुनू बास्का, शिल्पा गोयल, मंजू चौधरी, निकिता डंगाईच, रूपा चौधरी, सुमन चौधरी, सुधा चौधरी, मनीष गोयल, डॉ आर सी चौधरी, सुरेश शर्मा, बजरंग अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, रमेश शर्मा, महेश शर्मा, विष्णु चौधरी, पिंटू चौधरी, अमन गोयल, विजय चौधरी, सुनील डंगाईच, आनंद खंडेलवाल आदि शामिल थे।
