Advertisements




झूमर नृत्य का लोगों ने उठाया आनंद

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर बलियापुर स्थित उनके समाधि स्थल पर चल रहे सप्ताह व्यापी विनोद मेला में शुक्रवार की रात रंगारंग झूमर नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुलिया के पलासी एवं बलियापुर के प्रधानखंटा के महिला झूमर टीमों ने भाग लिया। दोनों ही टीमों के महिला कलाकारों ने आकर्षक झूमर नृत्य गीत प्रस्तुत किया जिसकी काफी सराहना की गई । विधायक चंद्रदेव महतो ने उद्घाटन करते हुए कहा कि झारखंड की भाषा एवं संस्कृति के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत है। मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल कुमार महतो, परिमल कुमार महतो, दिग्विजय महतो, हीरो चरण महतो, गौतम, रंजीत, मंसूर अंसारी आदि थे।
