विश्वविद्यालय ताइक्वांडो टूर्नामेंट : महिला वर्ग में गुरु नानक व पुरुष वर्ग में पीके राय कॉलेज विजेता 

Advertisements

विश्वविद्यालय ताइक्वांडो टूर्नामेंट : महिला वर्ग में गुरु नानक व पुरुष वर्ग में पीके राय कॉलेज विजेता

 

महिला व पुरुष दोनों वर्ग में उप विजेता रही आरएस. मोर कॉलेज की टीम 

 

युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना को मजबूत करता है ताइक्वांडो : मथुरा 

 

डिग्री कॉलेज टुंडी में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के छठे इंटर कॉलेज ताइक्वांडो टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : डिग्री कॉलेज टुंडी में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के छठे इंटर कॉलेज ताइक्वांडो टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार दमखम और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य आर.एस. मोर कॉलेज डॉ. प्रवीण सिंह, प्राचार्य डिग्री कॉलेज टुंडी डॉ. इंद्रजीत कुमार तथा सलेक्टर डॉ. जयगोपाल मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विधायक ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संदेश दिया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना को मजबूत करते हैं। ऐसे खेल युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अंतरमहाविद्यालयीय खेल आयोजनों से प्रतिभाओं को उचित मंच मिलता है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज टुंडी खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। टूर्नामेंट के समापन सत्र में मुख्य अतिथि अपर जिला दंडाधिकारी जियाउद्दीन अंसारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष कुमार (कतरास कॉलेज, कतरासगढ़), प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार, कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ. कुसुम रानी तथा प्रो. अविनाश कुमार के द्वारा प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय के विभिन्न आठ कॉलेजों के कुल 23 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्गों में हिस्सा लिया, जिसमें 11 महिला एवं 12 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे। ओवरऑल प्रदर्शन में महिला वर्ग में गुरु नानक कॉलेज, धनबाद विजेता तथा आर.एस. मोर कॉलेज, गोविंदपुर उपविजेता रहा। वहीं पुरुष वर्ग में पीके राय कॉलेज, धनबाद विजेता एवं आर.एस. मोर कॉलेज, गोविंदपुर उपविजेता घोषित हुआ।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. रानी सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मुकेश कुमार दास द्वारा किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top