


चासनाला में विज्ञान का उत्सव, छात्रों के नवाचारी माडलों ने बिखेरी प्रतिभा

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद) : पाथरडीह संवारडीह बस्ती स्थित सुभाष चंद्र बोस हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी वैज्ञानिक सोच व रचनात्मक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद सुमित सुपकार, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, शिक्षक गौरव श्रीवास्तव, मेधा भारद्वाज, इसीआरकेयू पाथरडीह शाखा के सचिव बीके साहू, विद्यालय प्रबंधक अचल श्रीवास्तव एवं प्राचार्य विश्वनाथ गोराई सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों द्वारा तैयार किए गए माडलों की सराहना की।
छात्रों ने प्रोजेक्टर, वाटर साइकिल, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, स्टेट कैपिटल माडल, वाटर प्यूरीफायर, हाईटेक अस्पताल माडल, कूलर, चंद्रयान-3, हाइड्रोलिक जेसीबी आर्म, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन जैसे आकर्षक और उपयोगी माडल प्रस्तुत किए, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
मुख्य अतिथि सुमित सुपकार ने कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और वे नई सोच के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं। वहीं विद्यालय प्रबंधक अचल श्रीवास्तव ने कहा कि यह स्कूल प्रबंधन की एक छोटी सी पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है।
प्रदर्शनी को सफल बनाने में ज्योति कुमारी, अविनाश प्रसाद, गणेश पांडेय, खुशी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रवि कुमार, जैनब परवीन सहित अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
