


राज्यपाल शनिवार को आएंगे स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर, प्रशासन अलर्ट 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, रतनपुर में आयोजित शिशु वर्ग के 36वें खेलकूद समारोह के समापन कार्यक्रम में शनिवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी धीरेंन चन्द्र बांका ने बीडीओ विशाल पांडेय एवं थाना प्रभारी उमा शंकर के साथ विद्यालय परिसर, प्रवेश मार्ग, मंच स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से अवलोकन किया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन से कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए समन्वय बनाए रखने की बात कही। राज्यपाल के आगमन की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
