Advertisements




30 दिसंबर तक एलटीएच का सत्यापन पूरा करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) से संबंधित भूमि का मूल्यांकन करने के लिए उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पांच एरिया में जिन एलटीएच का सत्यापन हुआ है उनकी जमीन और जमीन पर स्थित संरचना का मूल्यांकन 30 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन के अलावा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के विभिन्न एरिया मैनेजर तथा जेआरडीए के पदाधिकारी मौजूद थे।
