



अब मिला निःशुल्क चना, सरसों व मकई का बीज, किसान असमंजस में

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड की बरहमसिया, माखमरगो और तेतरिया सलयडीह पंचायतों में सरकार एवं कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच निःशुल्क चना, सरसों और मकई बीज का वितरण किया जा रहा है। बीज वितरण से किसानों को राहत तो मिली है, लेकिन समय पर बीज उपलब्ध नहीं होने को लेकर किसानों में असंतोष भी देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार माखमरगो पंचायत में 390 किसानों के बीच 7 क्विंटल 80 किलो सरसों बीज तथा बरहमसिया पंचायत में 300 किसानों को 15 क्विंटल चना बीज निःशुल्क वितरित किया गया। वहीं तेतरिया सलयडीह पंचायत में 250 किसानों के बीच 10 क्विंटल मकई बीज का वितरण किया जा रहा है, जिसमें प्रति किसान 4 किलो मकई बीज दिया जा रहा है।
बीज वितरण को लेकर किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा निःशुल्क बीज तो दिया गया है, लेकिन बीज बोने का उचित समय समाप्त हो चुका है। ऐसे में किसान दुविधा में हैं कि इस बीज को खेतों में बोएं या घरेलू उपयोग में लें। किसानों ने यह भी कहा कि यदि समय पर बीज मिल जाता, तो वे अपने खेतों में बुवाई कर पाते। जिन किसानों ने पहले ही सरसों और चना की खेती की है, उन्हें ऊंचे दाम पर बाजार से बीज खरीदकर बुवाई करनी पड़ी है। किसानों का आरोप है कि सरकार समय पर बीज उपलब्ध कराने में विफल रही है।
बीज वितरण के दौरान बीडीओ फणीश्वर रजवार ने किसानों से कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क बीज का सदुपयोग करें और खेतों में बुवाई कर अच्छी फसल उपजाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मकई की खेती हर मौसम में की जा सकती है, जिससे किसानों को बेहतर उपज मिल सकती है।
वहीं बीटीएम गोबिंद महतो ने बताया कि माखमरगो और बरहमसिया पंचायत में चना एवं सरसों बीज का वितरण पूरा कर लिया गया है, जबकि तेतरिया सलयडीह पंचायत में मकई बीज का वितरण किया जा रहा है।
इस दौरान प्रमुख रामू बैठा, एटीएम सुभाष कुमार, दिनेश प्रसाद, मुखिया इस्लाम अंसारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
