Advertisements




निलंबित कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र, धरना खत्म

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): महुदा इंटर महाविद्यालय महुदा के निलंबित प्रोफेसर सुरेश कुमार रजक और द्वारपाल गौतम कुमार महतो ने शुक्रवार को धरना खत्म कर दिया। शाम करीब चार बजे अनुमंड़ल पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त बाघमारा अंचल अधिकारी गिरजा नंद किस्कू के पहल से जैक सदस्य प्रो अरुण कुमार महतो और जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने अपने हाथों से दोनों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो , छात्र नेता भोला प्रमाणिक , अधिवक्ता निर्मल कुमार रवानी , मुखिया बहरुद्दीन अंसारी, मनोज महतो , विधायक प्रतिनिधि किशुन लाल महतो ,भरत महतो , प्रमेन्द्र सिंह , भाजपा नेत्री उगा कुमारी आदि मौजूद थे ।
