



बलियापुर की खबरें: आरएसपी कॉलेज में मनी विनोद बाबू की पुण्यतिथि

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में गुरुवार को स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। विनोद बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । वक्ताओं ने झारखंड के विकास के लिए विनोद बाबू के पढ़ो और लड़ो के नारे को आत्मसात करने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से स्वस्थ शिविर एवं कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाइयां दी गई । कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए नशा, गुटखा आदि से दूर रहने की सलाह दी गई। मौके पर प्राचार्य डॉक्टर निलेश कुमार सिंह, प्रोफेसर श्याम किशोर प्रसाद , मुकेश शर्मा आदि थे।
——————————
आरोपित गिरफ्तार
बलियापुर: बलियापुर पुलिस ने एक मामले के आरोपी 25 वर्षीय सुमित कुमार को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गुरुवार को उसे अदालत ले गई, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ पलानी के परीक्षा केंद्र में रेलवे की परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने का आरोप है।
