प्री बोर्ड परीक्षा: विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र रहे उपस्थित

Advertisements

प्री बोर्ड परीक्षा: विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र रहे उपस्थित

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करा कर इसका स्वागत किया है।

प्री बोर्ड परीक्षा में जिले के अधिकतर विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज हो रही है। संबंधित प्रखंड एवं अंचल अधिकारी भी प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

गुरुवार को आयोजित परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोराडीह सहित अधिकतर‌ विद्यालयों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

जबकि धनबाद प्राण जीवन एकेडमी में 332 में 329 छात्र उपस्थित हुए। श्रीमती छोटकी देवी गर्ल्स हाई स्कूल में 20 में 19, एस एस+ 2 हाई स्कूल बाघमारा में दसवीं में 243 में से 242 बच्चे उपस्थित हुए, वहीं बारहवीं के 84 में से 83 बच्चे उपस्थित हुए।

वहीं बीजीएस हाई स्कूल लोयाबाद में 181 में 176, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भैरानावाटांड़ पूर्वी टुंडी में दसवीं के 139 बच्चों में से 138 तथा बारहवीं के 184 में से 178 बच्चे उपस्थित हुए। राजकीय कृत उच्च विद्यालय सालुकचपरा में 254 में से 252, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेनोगोरिया निरसा में 189 में से 185, राज प्लस टू उच्च विद्यालय झरिया में 176 में से 175 बच्चे उपस्थित हुए।

उल्लेखनीय है कि प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षा की तरह ही किया जा रहा है। इससे छात्र बोर्ड परीक्षा के माहौल से परिचित हो रहे हैं। उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top