



कैंसर की समय पर पहचान ही प्रभावी उपचार की कुंजी : डॉ. संदीप शर्मा

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से गुरुवार को आसर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट, धनबाद के सहयोग से कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आर.एस.पी. कॉलेज (बेलगड़िया) परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित चिकित्सकों एवं अस्पताल की टीम को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए की गई।
इस अवसर पर आसर्फी अस्पताल के डॉ. संदीप शर्मा (ऑन्को सर्जन) ने कैंसर से जुड़े मिथकों और तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बायोप्सी प्रक्रिया, विभिन्न प्रकार के कैंसर, उनसे संबंधित जांच, प्रारंभिक लक्षणों की पहचान तथा समय पर उपचार की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कैंसर उपचार से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया और सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीनेशन की महत्ता पर विशेष जोर दिया। शिविर के दौरान आसर्फी अस्पताल की चिकित्सकीय टीम द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान कुल 89 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। डॉ. ज़फर रशीद ने उपस्थित लोगों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। जिन लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श की आवश्यकता महसूस हुई, उनके लिए आसर्फी अस्पताल का निःशुल्क ओपीडी कार्ड भी बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के डॉ. उपेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. निलेश कुमार सिंह, डॉ. एसके प्रसाद, प्रो. आरएस बारा, डॉ. मनोरंजन सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। वहीं मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक निखिल खंडेलवाल एवं सह-संयोजक आशीष भुसानिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया।
