



महाशिवरात्रि पर बाबाधाम में शीघ्र दर्शनम कूपन की राशि छह सौ रुपये, वीआईपी-वीवीआईपी दर्शन पर रोक

देवघर प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा पर विशेष फोकस
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि एवं शिवबारात के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं, ऐसे में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, बेरिकेडिंग एवं अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व की भांति शीघ्रदर्शनम कूपन की राशि 600 रुपये ही रहेगी, जबकि VIP/VVIP दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटे एंबुलेंस एवं अग्निशामक वाहनों के सुचारू आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा शिवबारात के दौरान रूटलाइन व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन को समय पर पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां तय समय सीमा के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए गए।
