



बालिका वर्ग में धनबाद और बालक में जिला स्कूल विजेता

डीजे न्यूज, धनबाद: मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स धनबाद में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन डी वाई पाटील स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य मे आगे बढ़ने का मार्ग बताया और अपने द्वारा हर मदद की उम्मीद बताकर खेल का शुभारभ करवाया। गुरुवार को कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका रंजन ने खिलाडियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया । फाइनल के बालिका वर्ग मे धनबाद और सेंट सेवियर स्कूल के वीच मुकाबला हुआ जिसमे धनबाद की टीम ने 35-04 से जीत दर्ज किया । बालक वर्ग में दो ग्रुप में मैच का आयोजन किया गया जिसमे जूनियर वर्ग मे जिला स्कूल धनबाद और प्रधानखंटा के बीच मुकाबला हुआ जिसमे जिला स्कूल की टीम ने 15-12 से मुकाबला जीता । सीनियर वर्ग मे मुकाबला धनबाद क्लब और धनबाद जिला के बीच हुआ जिसमे धनबाद क्लब ने 01 पॉइंट के अंतर से मैच जीता ।
टूर्नामेंट मे सवश्रेष्ट खिलाडी बालिका वर्ग मे हिमांशी कुमारी और मुस्कान कुमारी
और बालक वर्ग मे राहुल गोप रहे ।
इस टूर्नामनेट को सफल बनाने मे सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सार्थी और नीरज बिल्लो ने भरपुर साथ और सहयोग दिया । कबड्डी एसोसिएशन के रितेश सिंह, श्यामल दा, अनंत सिंह, रितिका, बबली, रेशम, संजीव और सतीश के सहयोग से सफल हुआ ।
