ऊर्जा संरक्षण को लेकर पहल एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

ऊर्जा संरक्षण को लेकर पहल एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को ऊर्जा संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डीआरएम अखिलेश मिश्र ने की।  14 से 21 दिसम्बर तक चल रहे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत सौर ऊर्जा सहित अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग, ऊर्जा–दक्ष तकनीकों के समावेशन तथा ट्रेन परिचालन एवं रेल परिसरों में ऊर्जा बचत की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा “हरित कल के लिए ऊर्जा संरक्षण” की शपथ दिलाई गई । शपथ के दौरान उन्होंने कहा कि एयर कंडीशनर के उपयोग में जिम्मेदार एवं ऊर्जा–दक्ष विकल्प अपनाए जाएँ, जहाँ संभव हो पुराने एसी को बीईई 5-स्टार रेटेड ऊर्जा दक्ष मॉडल से प्रतिस्थापित किया जाए, तापमान को अनुशंसित 24 डिग्री सेल्सियस पर बनाए रखा जाए तथा परिवार, मित्रों एवं समुदाय के सदस्यों को भी ऊर्जा संरक्षण के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत धनबाद मंडल में रूफटॉप सोलराइजेशन को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही सोलराइजेशन की चरणबद्ध योजना बनाकर विभिन्न रेलवे परिसरों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। धनबाद मंडल में वर्तमान में 1 MWp क्षमता का सोलर प्लांट लगाया जा चुका है एवं 4 MWp क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है | इसके अतिरिक्त वर्तमान में 1770 दक्ष सीलिंग पंखा (BLDC) लगाया जा चूका है एवं 2340 पंखा (BLDC) लगाने की प्रक्रिया जारी है |
रेलवे की ये पहलें न केवल ऊर्जा संरक्षण को सुदृढ़ करेंगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक दक्षता तथा सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी। कार्यक्रम में ओरिएंट कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा भी ऊर्जा संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top