



अल्पसंख्यकों के विकास, भाषा और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए काम कर रही हेमंत सरकार : संजय सिंह

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर झामुमो की सभा, भाषा-संस्कृति और अधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित सभा में अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों, उनकी भाषा, संस्कृति और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह दिवस धार्मिक व भाषाई अल्पसंख्यकों के बीच भरोसा और सुरक्षा की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के विकास, उनकी भाषा और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष चांद रशीद अंसारी ने कहा कि इस दिन के माध्यम से समाज को अपनी परंपरा और तहजीब से परिचित कराने का अवसर मिलता है। उन्होंने राज्य सरकार से अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की। झामुमो जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी ने उर्दू भाषा और उर्दू स्कूलों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए कहा कि कुछ स्तरों पर तकनीकी अड़चनें डालकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को प्रभावित किया जा रहा है। इन समस्याओं को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने अल्पसंख्यकों के सम्मान से जुड़े हालिया घटनाक्रमों की निंदा करते हुए समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में झामुमो के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन असगर अंसारी ने किया।
