एसीबी ने जामताड़ा समग्र शिक्षा अभियान के लिपिक को छह हजार रुपये घूस लेते दबोचा

Advertisements

एसीबी ने जामताड़ा समग्र शिक्षा अभियान के लिपिक को छह हजार रुपये घूस लेते दबोचा

डीजे न्यूज, जामताड़ा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), दुमका ने वर्ष 2025 की तीसरी ट्रैप कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी दुमका थाना कांड संख्या-04/25, गुरुवार को धारा 07(3) भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के तहत दर्ज मामले में समग्र शिक्षा अभियान, जामताड़ा के एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में परिवादी रास बिहारी झा, पिता पूर्णचन्द्र झा, निवासी ग्राम-पो० कुलडंगाल, थाना-नाला, जिला-जामताड़ा ने एसीबी दुमका को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। परिवादी झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, नाला अंतर्गत सीआरसी यूएचएस सुंदरपुर में सीआरपी के रूप में कार्यरत हैं। उनके वर्धित मानदेय भुगतान के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-समन्वयक, प्रखंड संसाधन केंद्र, नाला द्वारा  23 सितंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जामताड़ा को पत्र भेजा गया था।

परिवादी के अनुसार, मानदेय स्वीकृति के संबंध में जब उन्होंने सौरभ कुमार, लिपिक, एसएसए समग्र शिक्षा अभियान, जामताड़ा से संपर्क किया तो सौरभ कुमार ने काम कराने के बदले अाठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की। परिवादी रिश्वत नहीं देना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने एसीबी से शिकायत की।

मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें सत्यापन के दौरान आरोपी सौरभ कुमार द्वारा काम से पहले 6,000 रुपये तथा काम होने के बाद 2,000 रुपये रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। आरोपी ने प्रथम किस्त की राशि 6,000 रुपये लेकर आज दिनांक 18 दिसंबर को परिवादी को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय, जामताड़ा बुलाया था।

परिवादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी दुमका थाना कांड संख्या-04/25 दिनांक 17 दिसंबर को दर्ज किया गया। इसके बाद एसीबी दुमका की टीम ने गुरुवार को आरोपी सौरभ कुमार, पिता श्री मदन मोहन प्रसाद, लिपिक, एसएसए समग्र शिक्षा अभियान, जामताड़ा को 6,000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top