



कतरास में याद किए गए पूर्व महासचिव विनोद

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास के केशलपुर कुम्हार बस्ती में बुधवार को भाकपा माले के पूर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्र के स्मृति को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता कपूर पंडित ने की। संचालन कामरेड ठाकुर महतो ने किया। सभा को संबोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड हलधर महतो ने कहा कि केशलपुर कुम्हार बस्ती को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा विस्थापन एवं पुनर्वास न करना एक अनैतिक कार्य है। साथ ही भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य व सांसद राजा राम सिंह द्वारा संसद में विस्थापितों के समस्याओं को उठाते हुए कोयला मंत्री से विस्थापित गांवों का वास्तविक स्थिति की जानकारी मांगी तो कोयला मंत्री द्वारा झूठा रिपोर्ट दिया गया । कतरास क्षेत्र के अंतर्गत ही रिव्यू विलेज गांव केशलपुर जो न्यू केशलपुर बस्ती के (निचितपुर )के नाम से जाना जाता हैं, पूर्ण विस्थापित किया गया गांव है। संघर्ष के बदौलत न्यू केशलपुर गांव को पुनर्वास किया गया, लेकिन 30 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया गया है। मौके पर मानिक महतो, शंकर महतो, चंदन महतो, दीनदयाल रवानी, लखन भूइया, रामाश्रय सिंह, पप्पू साहू, प्रकाश पंडित, शिबू पंडित, उषा देवी, जसोदा देवी, रोशन सिंह, बंटी पंडित, गोडसन यादव, सुगिया देवी, गुड़िया देवी, टिका देवी, शंकर पंडित, सरस्वती देवी, लक्ष्मी देवी, कलावती देवी, सीता देवी, आशा देवी थे।
