


बिनोद बाबू के संघर्ष और जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेने की जरूरत : डॉ. इंद्रजीत कुमार 

डिग्री कॉलेज टुंडी में
श्री बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
डिग्री कॉलेज टुंडी के बिरसा मुंडा सभागार में प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में माटी के लाल श्री विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 द्वारा आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री बिनोद बिहारी महतो का जीवन एवं दर्शन विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
विचार गोष्ठी में विशिष्ट उद्गार व्यक्त करते हुए प्रो. मुकेश कुमार दास ने बिनोद बाबू को नमन किया और उनके जीवन संघर्ष तथा समाज सुधार पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के प्रो. अविनाश कुमार ने बिनोद बाबू के विचारधारा बिनोदवाद की संक्षिप्त चर्चा की और सभी को बिनोद बाबू के प्रेरणादायी कथन कथनी और करनी एक करो से प्रेरणा लेने की बात कही।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने पढ़ो और लड़ो का नारा देने वाले जन नेता समाज सुधारक श्री बिनोद बिहारी महतो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और विद्यार्थियों को उनके संघर्ष जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
