Advertisements




अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, चालक बाल-बाल बचा

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। डुमरी से बरवाअड्डा की ओर जा रहा एक खाली ट्रक राजगंज हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया। यह घटना चाली बंगला के समीप हाईवे पर हुई।
संयोगवश, हादसे के समय हाईवे पर कोई अन्य वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। घटना के बाद चालक कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं था।
सूचना मिलते ही राजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को तुरंत हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मामले की जांच की जा रही है।
