श्याम नाम की गूंज के साथ झरिया में निकली भव्य निसान शोभायात्रा

Advertisements

श्याम नाम की गूंज के साथ झरिया में निकली भव्य निसान शोभायात्रा

डीजे न्यूज़, तिसरा,धनबाद : झरिया के लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाल मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर बुधवार को श्री राम मंदिर, जोड़ाफाटक से भव्य निसान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में 401 श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर जयकारे लगाते हुए भजन-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत निसान अर्पण किया गया।

शोभायात्रा के दौरान ”यह निसान है खाटू वाले का इसको हाथों में उठा लेना…”, ”खाटू को श्याम रंगीलो रे…”, ”यह किसने किया श्रृंगार सांवरे…”, ”श्याम तेरे भजनों में मस्ती का खजाना है…” जैसे भजनों से पूरा झरिया शहर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। एक सुसज्जित वाहन पर बाबा श्याम का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।

समिति के अध्यक्ष प्रवीण भिवानीवाला ने बताया कि 18 दिसंबर को 25वां श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक अनिल जानी (मेरठ) द्वारा सस्वर पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही नृत्य-नाटिका के माध्यम से श्याम लीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन होगा तथा बाबा को अनेक प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। भव्य जन्मोत्सव समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

तीन दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन 19 दिसंबर को 16वां सुंदरकांड पाठ जयपुर (राजस्थान) से आए महेंद्र स्वामी द्वारा कराया जाएगा। वहीं शाम को होने वाले भजन-कीर्तन कार्यक्रम में मेरठ के विख्यात भजन गायक आयुष कंसल एवं हिसार के प्रसिद्ध गायक अभिनव ऐरन श्रद्धालुओं को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध करेंगे। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक एवं भव्य रूप से सजाया गया है।

कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में प्रवीण भिवानीवाला, अभिषेक अग्रवाल, विवेक सिंगल, संदीप कथूरिय, मनोज अग्रवाल, समीर अग्रवाल, मोनु अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, दिलीप खरकिया, नीरज बगड़िया, विनय अग्रवाल एवं मनीष मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top