अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता: एसडीपीओ
अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता: एसडीपीओ
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है। पुलिसिंग के तहत जो भी कार्य हैं उस जिम्मेवारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। यह कहना है बाघमारा पुलिस अनुमंडल के न ए एसडीपीओ महेश प्रजापति का।
सोमवार को सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग के बाद एसडीपीओ पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध से लेकर किसी भी तरह के अन्य अपराधों पर लगाम लगाया जाएगा। पुलिस-पब्लिक के बीच संबंध को बेहतर बनाएंगे। जनता अपनी समस्याओं को लेकर निसंकोच मिले।
थाना स्तर पर कोई शिकायत हो तो लेकर आएं, समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस से भयभीत न हों। पुलिस का काम है न्याय दिलाना। अगर जनता के साथ किसी तरह का प्रताड़ना या क्राइम होता है तो वे थाना या मुझ तक मामले को पहुंचाएं।