रेलवे की खबरें:100 ट्रेनों में ओटीपी आधारित सत्यापन प्रणाली लागू

Advertisements

रेलवे की खबरें:100 ट्रेनों में ओटीपी आधारित सत्यापन प्रणाली लागू

डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से, 18 दिसम्बर से पीआरएस (Passenger Reservation System) काउंटरों पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए 100 चयनित ट्रेनों में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित सत्यापन प्रणाली लागू की जा रही है।
इस व्यवस्था के अंतर्गत पीआरएस काउंटर पर तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे सत्यापित करने के पश्चात ही टिकट जारी किया जाएगा। इस पहल से तत्काल टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि पीआरएस काउंटर पर टिकट बुकिंग के समय अपना सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं, ताकि ओटीपी आधारित सत्यापन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
—————————-
ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा

धनबाद: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर  ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा जिसका विवरण इस प्रकार है।
गाड़ी सं.गाड़ी का नाम  पुनर्निर्धारित समय तिथि
12876आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेसआनंद विहार टर्मिनल से 180 मिनट 21.12.25, 23.12.25
आनंद विहार टर्मिनल से 90 मिनट26.12.25

22823भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेसभुवनेश्वर से 240 मिनट22.12.25

22812नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेसनई दिल्ली से 60 मिनट22.12.25

12815पुरी- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेसपुरी से 300 मिनट24.12.25

22811भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेसभुवनेश्वर से 240 मिनट24.12.25
भुवनेश्वर से 120 मिनट 28.12.25

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top