दो मंजिला भवन के छत से गिरा बालक, मौत

Advertisements

दो मंजिला भवन के छत से गिरा बालक, मौत

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया स्थित फेस 1 कॉलोनी में बुधवार को छत से गिरकर 10 वर्षीय दिव्यांशु कुमार शाह बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।  जानकारी के अनुसार मृतक बालक अपने अन्य दोस्तों के साथ कॉलोनी के बैंक आफ इंडिया के दो तल्ला भवन के ऊपर खेल रहे थे। इस दौरान दिव्यांशु छत से नीचे गिर गिरकर जख्मी हो गया।  उसे शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रांची ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे रिम्स रांची ले जाने के लिए तैयारी कर ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। मृतक बालक कॉलोनी के नारायण शाह उर्फ कृष्णा साह, माता पूजा देवी के दो पुत्र एवं एक पुत्री में सबसे बड़ा था। घटना के बाद कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई । कॉलोनी की महिला सामाजिक कार्यकर्ता सीमा देवी, कांति देवी, सरती देवी आदि ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top