


पीरटांड़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 31 यूनिट रक्त संग्रह

डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह : प्रखंड कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें कुल लगभग 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर में बीडीओ मनोज मरांडी सहित कई पदाधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर बीडीओ मनोज मरांडी ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता की पूर्ति करता है, बल्कि यह समाज और मानवता के प्रति एक महान सेवा है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचाने में सहायक हो सकता है, इसलिए सभी को इस पुनीत कार्य से जुड़ना चाहिए।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदाताओं की जांच एवं सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी। मौके पर डॉक्टर शशिकांत, बीपीएम सरिता चौधरी, सचिन साहा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं कर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
