
बलियापुर में भागवत कथा के छठे दिन भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में चल रहे सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को कथा व्यास सुरेंद्र हरिदास जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की अपर भीड़ उमड़ी।
भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन:
कथा व्यास सुरेंद्र हरिदास जी ने अपने प्रवचन में भगवान श्रीकृष्ण की पूतना वध, संकटासुर वध, कालिया नाग मर्दन, तृणवर्त वध, माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजा सहित विभिन्न लीलाओं का हृदयस्पर्शी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा सुनने से मानव जीवन में सद्मार्ग की प्रेरणा मिलती है और मनुष्य का उद्धार होता है।
राम नाम का महत्व:
अपने प्रवचन में कथा व्यास ने कहा, “मनुष्य के साथ केवल राम नाम ही जाता है।” उन्होंने सत्संग और धार्मिक कथाओं को हर घर के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि बड़ों की सेवा और सत्संग से जीवन में सकारात्मकता और शांति आती है।
पूर्व विधायक आनंद महतो ने लिया आशीर्वाद:
भागवत कथा में सोमवार को पूर्व विधायक आनंद महतो भी पहुंचे। उन्होंने कथा व्यास सुरेंद्र हरिदास जी के प्रवचन को ध्यानपूर्वक सुना और कथा का आशीर्वाद लिया।
समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद:
कथा कार्यक्रम में भागवत समिति के घनश्याम ग्रोवर, मिठू सरिया, गिरधारी लाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, मुखिया विजय गोराय, शैलेंद्र मंडल, भागवत कुंभकार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।