यातायात नियमों के पालन को लेकर डीटीओ ने चलाया विशेष जांच अभियान

Advertisements

यातायात नियमों के पालन को लेकर डीटीओ ने चलाया विशेष जांच अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने तथा यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गिरिडीह जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) की ओर से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को रोककर उनके आवश्यक कागजातों की गहन जांच की गई। जांच में मुख्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई। वहीं जिन चालकों के कागजात सही पाए गए, उन्हें सुरक्षित यातायात एवं नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इस तरह के जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top