आउटसोर्सिंग कंपनी की कार्रवाई से भड़के ग्रामीण, रैयती जमीन कटाई पर रोक

Advertisements

आउटसोर्सिंग कंपनी की कार्रवाई से भड़के ग्रामीण, रैयती जमीन कटाई पर रोक

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : जीनागोड़ा स्थित माड़ी गोदाम यादव पट्टी में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक आउटसोर्सिंग कंपनी मशीन लेकर पहुंची और रैयती जमीन की कटाई शुरू कर दी। जमीन कटते देख स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध जताया, जिसके बाद कार्य को तत्काल बंद कराना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही लोदना क्षेत्र के अवर महाप्रबंधक परवेज आलम एवं एंटी एसटी जीनागोड़ा के परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कहा कि जिस भूमि पर कटाई की जा रही है वह रैयती जमीन है और बिना मुआवजा एवं नियोजन दिए रास्ता बनाना पूरी तरह गलत है। इस पर प्रबंधन ने ग्रामीणों से जमीन से संबंधित कागजात जमा करने को कहा और आश्वासन दिया कि फिलहाल जमीन की कटाई नहीं की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि कागजात सही पाए जाते हैं तो आगे उचित निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीण रघविंदर यादव, सचिता यादव एवं बरतु यादव ने आरोप लगाया कि उनके लगभग एक एकड़ रैयती जमीन पर प्रबंधन कब्जा करना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि आसपास आदिवासी समुदाय की जमीन भी है, इसलिए किसी भी कीमत पर जमीन कटने नहीं दी जाएगी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपनी जमीन की रक्षा का संकल्प दोहराया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top