प्रमंडलीय आयुक्त ने किया गोविंदपुर व धनबाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण

Advertisements

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया गोविंदपुर व धनबाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल  हजारीबाग के आयुक्त पवन कुमार ने सोमवार को गोविंदपुर एवं धनबाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों अंचल कार्यालय में सेवा पुस्तिका, कैश बुक, म्यूटेशन के मामले, विभिन्न पंजी का संधारण सहित अन्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद आयुक्त ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण कई बिंदुओं का निरीक्षण नहीं कर सके। उन्होंने अंचल अधिकारियों को नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने, दाखिल खारिज सहित अन्य मामलों का समय पर निष्पादन करने, त्रुटि रहित काम करने का निर्देश दिया है। वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिचौलियों से दूर रहें।‌ व्यक्तिगत रूप से अंचल कार्यालय जाएं और अंचल अधिकारी से मिलकर अपना काम कराएं। आयुक्त ने कहा कि बिचौलियों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा और सहयोग करना होगा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार मौजूद थे। जबकि गोविंदपुर अंचल कार्यालय में सीओ गोविंदपुर धर्मेन्द्र कुमार दुबे तथा धनबाद अंचल कार्यालय में सीओ धनबाद शशिकांत सिंकर मौजूद थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top