न्याय यात्रा के दौरान 345 पोस्ट पर रहेंगे पुलिसकर्मी
न्याय यात्रा के दौरान 345 पोस्ट पर रहेंगे पुलिसकर्मी
डीजे न्यूज, धनबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन एवं अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने संयुक्त आदेश जारी किया है। संयुक्त आदेश में करमदाहा पुल से लेकर तेलमच्चो ब्रिज तक 345 पुलिस पोस्ट बनाए गए हैं। हर पुलिस पोस्ट में पुलिस कर्मी उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जो 3 फरवरी की संध्या 4 बजे से 4 फरवरी के संध्या 4 बजे तक कार्यरत रहेगा। वहीं राहुल गांधी के रात्रि विश्राम स्थल हलकट्टा मैदान की सुरक्षा के लिए हलकट्टा मैदान के मुख्य प्रवेश द्वार, बीएन होटल, फतेहपुर मोड़, पगला मोड़, रामपुर रोड, रामपुर जाने वाले रास्ते में निर्माणाधीन पुलिया, कार्यक्रम स्थल के पीछे, कार्यक्रम स्थल के मैदान, गोविंदपुर- जामताड़ा रोड, बिरसा चौक, जेडी कुमार बिल्डिंग, पुराना बाजार जाने वाली सड़क, सिटी स्टाइल बिल्डिंग सहित अन्य चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैंक मोड़ से पुराना बाजार जाने वाली सड़क पर, ओवर ब्रिज के बगल में दोनों तरफ, सेंट्रल बैंक जाने वाले कट, मटकुरिया चेक पोस्ट के पास ड्रॉप गेट रहेंगे। वही करमदाहा पुल से शंकरडीह तक, शंकरडीह से फकीरडीह चौक, फकीरडीह चौक से धनबाद मोड़, धनबाद मोड़ से गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट, गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट से आईएसएम, आईएसएम से श्रमिक चौक, श्रमिक चौक से मटकुरिया चेक पोस्ट, मटकुरिया चेक पोस्ट से करकेंद मोड़ एवं करकेंद मोड़ से तेलमच्चो ब्रिज तक गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी की चिकित्सा व्यवस्था के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है। संयुक्त आदेश में कारकेड एवं सुरक्षा व्यवस्था, मोटरसाइकिल दस्ता, एंबुलेंस, स्वास्थ्य, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन वाहन, रूट लाइनिंग, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।