Advertisements




एसडीपीओ ने भरकट्टा ओपी का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह): बगोदर- सरिया अनुमंडल के एसडीपीओ धनंजय राम ने बुधवार शाम भरकट्ठा ओपी का निरीक्षण किया। उनके साथ सरिया अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार भी थे।
एसडीपीओ ने सभी लंबित मामलों के फाइल की समीक्षा की तथा जल्द ही निष्पादन करने का निर्देश दिया। ओपी की साफ सफाई , पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कुर्की जब्ती , फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
मौके पर प्रभारी अमन कुमार, एएसआई जितेंद्र सिंह, आनंदी प्रसाद, भक्तलाल मंडल, आरक्षी अमित यादव आदि उपस्थित थे।
