सांसद ढुलू महतो का संसद में सशक्त हस्तक्षेप धनबाद–गोमो–तेलगड़िया रेल सुविधाओं के विस्तार और क्षेत्रीय विकास को लेकर ठोस पहल

Advertisements

सांसद ढुलू महतो का संसद में सशक्त हस्तक्षेप

धनबाद–गोमो–तेलगड़िया रेल सुविधाओं के विस्तार और क्षेत्रीय विकास को लेकर ठोस पहल

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुलू महतो ने संसद में विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र की रेल एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है। नियम 377 के अंतर्गत सूचना तथा अतारांकित प्रश्न संख्या 474 (03.12.2025) के माध्यम से उन्होंने कोयलांचल एवं औद्योगिक क्षेत्रों की वर्षों पुरानी मांगों को राष्ट्रीय मंच पर रखा।

तालगड़िया स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग

12 दिसंबर को नियम 377 के तहत दी गई सूचना में सांसद ढुलू महतो ने बोकारो स्टील सिटी एवं चास नगर क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए तालगड़िया स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि टोरी–टाटा रेलखंड पर स्थित तालगड़िया स्टेशन, बोकारो–चास क्षेत्र के अत्यंत निकट है। यदि दिल्ली, ओडिशा एवं अन्य प्रमुख मार्गों की लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव यहां सुनिश्चित किया जाए, तो इससे यात्री सुविधा के साथ-साथ औद्योगिक कनेक्टिविटी, स्थानीय व्यापार और रोजगार सृजन को भी मजबूती मिलेगी।

गोमो जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का मुद्दा

लोकसभा में पूछे गए अतारांकित प्रश्न संख्या 474 के उत्तर में रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि वर्तमान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन पर 04 वंदे भारत और 06 राजधानी एक्सप्रेस सहित कुल 90 रेलगाड़ी सेवाएं उपलब्ध हैं। इनमें रांची से जुड़ने वाली 09 जोड़ी तथा वाराणसी से जुड़ने वाली 08 जोड़ी रेलगाड़ियां शामिल हैं।

100 प्रतिशत से अधिक अधिभोगिता के बावजूद ठहराव की आवश्यकता

रेल मंत्रालय के अनुसार, 20887/20888 रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिभोगिता वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 (अक्टूबर 2025 तक) के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक रही है। इसके बावजूद गोमो जंक्शन पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही है।

रेल मंत्रालय ने बताया कि सांसद ढुलू महतो सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा इस संबंध में औपचारिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिन पर यातायात औचित्य और परिचालन व्यवहार्यता के आधार पर विचार किया जा रहा है।

क्षेत्रीय विकास और यात्री सुविधा से जुड़ा मामला

सांसद ढुलू महतो ने स्पष्ट किया कि गोमो जंक्शन एवं तालगड़िया स्टेशन केवल रेलवे ठहराव के बिंदु नहीं, बल्कि पूरे कोयलांचल, बोकारो–चास और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों की जीवनरेखा हैं। इन स्टेशनों के विकास से छात्रों, श्रमिकों, व्यापारियों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा, सुरक्षा और विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। तालगड़िया स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करना और गोमो जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव समय की मांग है। इन मुद्दों पर संसद से लेकर रेल प्रशासन तक निरंतर प्रयास जारी रहेंगे, जब तक कि जनता की यह जायज़ मांग पूरी नहीं हो जाती।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top