



ग्रामीण पथ को किया अवरूद्ध, लोगों में नाराजगी

सीओ व थानेदार ने स्थल का निरीक्षण किया
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): कर्माटांड़ के पास हीरक रोड से कल्याणी नगर दामोदरपुर जाने वाली सड़क को जेसीबी से काटकर आवागमन अवरुद्ध किए जाने के मामले को लेकर बुधवार को बलियापुर के सीओ मुरारी नायक एवं थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार कर्माटांड़ पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। मालूम हो कि रास्ता अवरुद्ध किए जाने की लिखित शिकायत वहां के कई ग्रामीणों में बलियापुर के सीओ एवं थाना प्रभारी से किया था। लोगों का कहना है रास्ता काट दिए जाने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों ने रास्ता अवरूद्ध करने का आरोप जगदीश रवानी पर लगाया है। इस पर पूछे जाने पर जगदीश ने कहा कि उक्त पथ को आगे कुछ लोगों ने इसी तरह अवरुद्ध किया दिया है जिससे नाराज होकर उन्होंने भी उक्त पथ को अपना निजी जमीन बताते हुए अवरुद्ध कर दिया। इस संबंध में सीओ मुरारी नायक ने बताया कि रास्ता अवरुद्ध करना किसी तरह से ठीक बात नहीं है। जगदीश को कार्यालय बुलाया है। जल्द ही आवागमन चालू करवा दिया जाएगा।
