



8 आवेदकों के प्रस्ताव को दी गई स्वीकृति

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी।
बैठक में समिति के सदस्यों के समक्ष विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 18 मामलों को प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों की एक-एक कर आवश्यक दस्तावेजों व इनमें संलग्न आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक कागजातों की गहन जांच की गयी। इसमें से 8 आवेदकों के दस्तावेज सही पाये गये, उन्हें स्वीकार कर लिया गया। जिसमें 5 निम्न वर्गीय लिपिक तथा 3 को चतुर्थ वर्ग में स्वीकृति प्रदान की गई। जबकि जिनके दस्तावेजों में कमी पायी गयी, उन्हें आवश्यक सुधार के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप महतो समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहें।
