सीएमडी ने आरके अर्थ आउटसोर्सिंग माइंस का किया औचक निरीक्षण

Advertisements

सीएमडी ने आरके अर्थ आउटसोर्सिंग माइंस का किया औचक निरीक्षण

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): सीएमडी मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को कुसुंडा क्षेत्र स्थित आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड की ऐना आउटसोर्सिंग माइंस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोयला उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और डिस्पैच व्यवस्था का जायजा लिया। सीएमडी ने उत्पादन और डिस्पैच स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों मोर्चों पर अभी संतोषजनक प्रगति नहीं हो रही है।  स्थिति तब और गंभीर हो गई जब उन्होंने क्रेशर की ओर जा रहे हाईवा ट्रकों में कोयले के साथ बड़ी मात्रा में सफेद पत्थर देखा।  इस पर सीएमडी नाराज हो गए और स्वयं क्रेशर जाकर  पूरे मामले की जांच की।
उन्होंने जीएम सहित अधीनस्थ अधिकारी और सीआईएसएफ जवानों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में कोयले में बाहरी पदार्थ, विशेषकर सफेद पत्थर, की मिलावट नहीं होनी चाहिए और इसकी नियमित निगरानी जरूरी है। उन्होंने कहा कोयले की शुद्धता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्पादन लक्ष्य हासिल करना जरूरी है लेकिन उसके साथ-साथ डिस्पैच किए जा रहे कोयले की गुणवत्ता सर्वोपरि है। सीएमडी ने कोयला चोरी को समाज के लिए कोढ़ की बीमारी बताते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि बीसीसीएल प्रबंधन अवैध खनन और कोयला तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

सीएमडी ने बताया कि वे नियमित रूप से हर माह सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। आगामी दिनों में उत्पादन और डिस्पैच की स्थिति में सुधार लाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने निदेशक (ऑपरेशन) और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि किस माइंस से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है इस पर गंभीरता से विचार करें। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग की स्थिति, कोयले की पोजिशन, ठेकेदारों की मशीनों की उपलब्धता, पानी छिड़काव और अन्य सेफ्टी इंतजामों की भी समीक्षा की गई।  उन्होंने यह भी कहा कि अधिक बारिश के कारण इस वर्ष कई माइंस प्रभावित हुई हैं लेकिन आने वाले दिनों में हालात सुधरेंगे .सुरक्षित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के जरिए कंपनी, राज्य और देश के विकास में योगदान देना बीसीसीएल की प्राथमिकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top