सेवा सप्ताह में समाजसेवियों का सम्मान, ललित अग्रवाल व विशाल पलसानिया बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत

Advertisements

सेवा सप्ताह में समाजसेवियों का सम्मान, ललित अग्रवाल व विशाल पलसानिया बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत

डीजे न्यूज, तिसरा,धनबाद : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित सेवा सप्ताह के तहत मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की ओर से मंगलवार को एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष ललित अग्रवाल को झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन में संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत होने पर युवा सेवा प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया।

शाखा पदाधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान ललित अग्रवाल के निरंतर परिश्रम, प्रभावी नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दायित्वों के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है। उनके कार्यों से समाज और विशेषकर युवाओं को लगातार प्रेरणा मिलती रही है।

इसी क्रम में शाखा के पूर्व अध्यक्ष विशाल पलसानिया को भी उनके सतत सामाजिक योगदान, संगठन के प्रति निष्ठा और मार्गदर्शक भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व संगठन की मजबूती और समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सीए श्याम साह, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाजसेवा में सक्रिय व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top