जिला व प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र हुए  सम्मानित

Advertisements

जिला व प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र हुए  सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट +2 जिला स्कूल धनबाद (बाबूडीह) में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीसी आदित्य रंजन ने आईसीटी चैम्पियनशिप  अंतर्गत प्रखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई के साथ साथ पुरस्कार प्रदान किया। उपायुक्त ने 101 छात्रों के साथ साथ उस विद्यालयों के आईसीटी इंस्ट्रक्टर को भी सम्मानित किया।

ज़िला स्तर पर क्वालीफाई छात्रों को एक स्मार्ट वॉच तथा गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। जबकि प्रखंड स्तर पर क्वालीफाई छात्रों को बैग, मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। उन्होंने चयनित छात्रों को राज्य स्तर पर परचम लहराने और खूब मेहनत करने का आह्वान किया।

उपायुक्त ने छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के गुर भी बहुत बारीकी के साथ बताये। कार्यक्रम में ऑनलाइन मध्यम से जुड़े हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक के साथ साथ 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओ से ऑनलाइन बात भी की तथा परीक्षा में सफलता के लिए बारीक चीजों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा के साथ अतिरिक्त ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभु दत्त मिश्रा, मितु सिन्हा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, अशोक कुमार रवानी, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर, कान्तु दास, अजय कुमार, सौरव कुमार दुबे, दिवाकर तिवारी, समरेश सिंह एवं सद्दाम शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top