किसानों के बीज सरसों बीज वितरित

Advertisements

किसानों के बीज सरसों बीज वितरित

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रखंड कार्यालय के कृषि भवन के समक्ष मंगलवार को किसानों के बीच सरसों बीज वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्ताक आलम एवं बीटीएम देवेंद्र कुमार ने किसानों को  2-2 किलो सरसों बीज प्रदान किया। इस संबंध में देवेंद्र कुमार ने बताया कि बलियापुर प्रखंड के किसानों को रवि फसल के लिए 360 किलो सरसों मुफ्त में आवंटित करने के लिए उपलब्ध करवाया गया है। अब तक 131 किलो सरसों 266 किसानों के बीच वितरण कर दिया गया है। इस मौके पर कृषक मित्र मोहम्मद कलीम, काशीनाथ महतो आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top