



सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एनडीआरएफ का मॉकड्रिल, छात्रों को सिखाए गए आपदा से बचाव के उपाय

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार देवघर जिले में एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक अभ्यास कराया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर. मित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को आपात परिस्थितियों में उपलब्ध संसाधनों की मदद से जान बचाने की दक्षता सिखाई गई।
मॉकड्रिल के दौरान विद्यार्थियों को बाढ़, भूकंप, सड़क दुर्घटना, वज्रपात तथा सर्पदंश जैसी आपदाओं से संबंधित संभावित जोखिम, पूर्व तैयारी, त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने भवन निर्माण मानकों, जन-जागरूकता तथा आपदा के समय सतर्कता के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि समय रहते सही प्रशिक्षण और जागरूकता से जान-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
एनडीआरएफ टीम ने भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर विशेष जोर देते हुए बताया कि भूकंप आने पर किसी भी हालत में ऊपरी मंजिल से कूदने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने का प्रयास करना चाहिए और खुले एवं सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए। इसके साथ ही आपदा के समय अपने परिवार एवं आसपास के लोगों की सहायता कैसे की जाए, इस पर भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विकास कुमार झा, इंस्पेक्टर कृष्णा मुरारी शर्मा, सब इंस्पेक्टर अंकुश बाबू सहित एनडीआरएफ की टीम, विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
