



वार्षिक पेंशन अदालत में दो मामलों का निष्पादन

डीजे न्यूज, धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पुस्तकालय में वार्षिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। वार्षिक पेंशन अदालत में प्राप्त संपूर्ण मामलों की छानबीन, संबंधित सेवा-पुस्तिकाओं एवं अन्य कागजात के आधार पर नियमों के आलोक में किया गया। इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों, पेंशनर एसोशिएशन तथा पेंशन एवं परिवारिक पेंशन भोगियों ने शिरकत की। पेंशन अदालत के लिए प्राप्त 02 मामलों का नियमानुसार निष्पादन कर दिया गया। कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारियों, निपटारा अनुभाग के कर्मियों एवं कल्याण निरीक्षकों के संयुक्त दल ने प्रत्येक मामले पर गंभीरता पूर्वक एवं नियमानुसार विचार किया जिसके पश्चात कार्यवाही संपन्न की गई। इस पेंशन अदालत का उद्देश्य पेंशन एवं परिवारिक पेंशन भोगियों की विभिन्न शिकायतों, यथा-अनुदान राशि, वेतन निर्धारण की विसंगतियों से उत्पन्न पेंशन संबंधी शिकायतों एवं अन्य मुद्दों का न्यायोचित निष्पादन करना है।
