Advertisements




भाकपा माले का विचार गोष्ठी 28 को

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): केंडवाटांड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड सचिव गणेश महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया। वहीं आगामी 28 दिसंबर को भाकपा माले का एक दिवसीय विचार गोष्ठी लालाडी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 18 दिसंबर को स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर पार्टी के नेता एवं सभी कार्यकर्ता बलियापुर स्थित किसान संग्राम समिति कार्यालय से रैली के शक्ल में बीबीएम कॉलेज समाधि स्थल जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में लखन गोराय, हीरालाल मोदक, विजय रजक, आदर सहिस, संतोष रवानी, देवाशीष पांडे, दिलीप महतो, राम प्रसाद रजवार, चंदन भूमिहार, योगेश्वर माझी आदि थे।
