प्रदूषण के खिलाफ 5 को परिवहन ठप करेगी आजसू पार्टी
प्रदूषण के खिलाफ 5 को परिवहन ठप करेगी आजसू पार्टी
डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : टाटा सिजुआ 12 नंबर में बुधवार को आजसू पार्टी की हुई बैठक में प्रदूषण व उड़ते धूलकण के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस मुद्दे को लेकर 5 फरवरी को भेलाटांड के पास टाटा स्टील के लिए होने वाली परिवहन कार्य को ठप करने पर सहमती बनी। सांसद प्रतिनिधि सह पार्टी नेता सचिन महतो ने कहा कि टाटा भेलाटांड के लिए कोयला लदे वाहनों का परिवहन जोगता, टाटा सिजुआ एक नंबर, सिजुआ छह नंबर तथा सिजुआ 12 नंबर होते हुए की जाती है। इस मार्ग पर सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है। पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से उड़ते धूलकण से लोग परेशान हैं। प्रदूषण की चपेट में आकर लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत कंपनी के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। अगर निर्धारित तिथि तक धूलकण से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। संजय महतो, जितेंद्र बाउरी, अमित कुमार, शिव लाल, अमन क़ुमार, अनिल क़ुमार, जुगल कुमार राजू महतो, मनीष क़ुमार, राजू क़ुमार तुरी, सुनील कुमार, रवि क़ुमार आदि उपस्थित थे।